जिला कारागार में बंद कैदियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए ड्रोन एंबुलेंस की शुरुआत की गई है। बुधवार को ऋषिकेश एम्स की मदद से ड्रोन एंबुलेंस के जरिए हरिद्वार जिला कारागार में बंद 10 कैदियों के लिए हेपेटाइटिस सी की दवाइयां मंगाने के साथ ही 10 कैदियों के ब्लड सैंपल एम्स में जांच के लिए भिजवाए गए हैं।
हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि बुधवार से हरिद्वार की जिला कारागार में ऋषिकेश एम्स द्वारा दवाइयां ड्रोन के एंबुलेंस के माध्यम से ड्रॉप करने की सुविधा शुरू की गई है। इसमें हरिद्वार की जिला कारागार में मौजूद 10 कैदियों की दवाइयां मंगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि एम्स की डायरेक्टर प्रोफेसर मीनू सिंह और डॉक्टर अजीत भदौरिया के द्वारा यह दवाइयां एम्स से रवाना की गईं। इसी के साथ 10 कैदियों के ब्लड सैंपल भी ड्रोन एंबुलेंस से एम्स में भेजे गए हैं। इससे जिला कारागार में बंद कैदियों को अच्छा स्वास्थ्य लाभ मिलने के साथ ही जेल प्रशासन को कैदी को खराब स्वास्थ्य पर नॉर्मल जांच के लिए अस्पताल नहीं ले जाना पड़ेगा। गंभीर स्थिति के बाद ही अब कैदियों को जेल से बाहर अस्पताल ले जाया जाएगा।
More Stories
चारधाम यात्रा की पंजीकरण और ओटीपी प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
हरिद्वार के बहादराबाद में रसायन फैक्टरी में भीषण आग लगने से दो व्यक्तियों की मौत
रुड़की रेलवे स्टेशन पर लंबे इंतजार के बाद हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज फिर से शुरू किया गया