चंडीघाट के पास बने अस्थाई बस अड्डे को जोड़ने वाली सड़क को तुरंत सही किया जाए : जिलाधिकारी

डीएम कर्मेन्द्र सिंह चंडीघाट के पास बनने वाले अस्थायी बस अड्डे को जोड़ने के लिए 4.2 पर तत्काल रोड सही किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 4.2 पर एलीफेन्ट कोरिडोर के पास वाहन की व्यवस्था रखी जाए।

उन्होंने हरिद्वार-नजीबाबाद एन निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निदेश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। हरिद्वार में आगामी शारदीय कांवड़ मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित और सुखद बनाने के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

About Author