हरिद्वार कॉरिडोर विकास को लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों एवं स्टेकहोल्डर्स के साथ जिला कार्यालय सभागार में एक एक बैठक की।इस दौरान जिला प्रशासन ने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों एवं स्टेकहोल्डर्स से कॉरिडोर विकास को लेकर विभिन्न सुझाव मांगे।
बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण, श्रद्धालुओं को सुविधाओं के विकास के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसके लिए हितधारकों के सुझाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि सभी हितधारक अपने-अपने सुझाव अवश्य दें, ताकि योजना को बेहतर से बेहतर ढंग से तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी सुझाव प्राप्त होंगे, उन्हें उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जायेगा और हर संभव कार्य किया जायेगा।
बैठक में यूआईआईडीबी के प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता ने धार्मिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के दृष्टिगत नए टूरिज्म मास्टर प्लान, परियोजना क्षेत्र परिभाषा, हरकी पौड़ी का विकास, हरकी पौड़ी-आस्था पथ-चण्डी घाट के लिए फिक्स एवं झूला पुल, सती कुण्ड का विकास, सड़क सुधारीकरण, पार्किंग अपग्रेडेशन, घाट तथा रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट एवं इम्प्रूवमेन्ट, सॉलिड वेस्ट, जल आपूर्ति, ड्रैनेज सिस्टम, विद्युत, बस स्टेशन रिलोकेशन सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये