देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 8,517 मामले सामने आए हैं, जबकि 151 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 4,548 मरीज ठीक भी हुए हैं। 36,443 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 63,911 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 20 हजार 351 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 49 हजार 489 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 3,293 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 342 हो गई है।
आज अल्मोड़ा में 229, बागेश्वर में 109, चमोली में 348, चम्पावत में 276, देहरादून में 3123, हरिद्वार में 1045, नैनीताल में 847, पौड़ी में 413, पिथौरागढ़ में 212, रुद्रप्रयाग में 140, टिहरी में 256, उधमसिंह नगर में 1130 और उत्तरकाशी में 389 मामले सामने आए हैं।
More Stories
गुर्जर महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने लंढौरा कस्बे को सील किया
सूचना महानिदेशक ने सत्यम हेल्प फाऊंडेशन द्वारा नवनिर्मित पाठशाला का उद्घाटन किया
पेड़ गिरने से छात्रा की दुखद मौत का जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया