देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने को लेकर अनुमति प्रदान की है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस बावत आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार, वर्तमान में राज्य भर में बढ़ते हुए कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत कोविड-19 कंटेनमेंट जोन के बाहर आयोजित होने वाले विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। इस दौरान सभी को कोविड-19 के नियमों का पालन जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की गई है। इन दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।
More Stories
शहर में नगर निगम टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया
बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प लाठीचार्ज हुआ
हरिद्वार दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री ने भीमगोडा बैराज पहुंचकर सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा लिया