ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में प्लॉटों का कूड़ा एकत्र कर बाग के पास आग लगाने से कई फलदार पेड़ जल गए। चौकीदार के रोकने पर प्रॉपर्टी डीलर ने गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दे दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, सीतापुर ज्वालापुर निवासी धर्मेश चौहान का रामानंद इंस्टीट्यूट के पास बाग है, जिसमें आम और लीची के पेड़ हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में धर्मेश ने बताया कि उनके बाग के बराबर में प्रापर्टी डीलर विकास चौहान का कार्यालय है। पिछले दिनों उसने प्लॉटों की सफाई कराने के बाद कूड़ा एकत्र कर बाग के पास डलवा दिया। चौकीदार के मना करने पर कूड़े में आग लगा दी, जिससे आग पेड़ों तक जा पहुंची और पेड़ जलने से नुकसान हो गया।
आरोप है कि चौकीदार नवाब अली निवासी पांवधोई के मना करने पर प्रॉपर्टी डीलर विकास चौहान ने गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। आग से दो लीची, दो आम के पेड़ जलने से हानि हुई है। ज्वालापुर इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
हरिद्वार मोती बाजार में देर रात हैंडीक्राफ्ट दुकान में भयंकर आग लगी
कावड़ियों की बढ़ती संख्या को देखकर स्टेट हाईवे पर वाहनों की रोक
प्रदेश में लागू भू कानून का हरिद्वार के साधु संतों व व्यापारियों ने स्वागत किया