गढ़वाल मण्डल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की 83वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में एजेंडे के 30 बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए।
गढ़वाल मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक में यह तय हुआ प्राधिकरण द्वारा नगरीय क्षेत्रों में की जा रही विद्युत व्यवस्था व विकसित किए गए पार्कों की व्यवस्था का हस्तगन संबंधित स्थानीय निकायों को कर दिया जाए। अध्यक्ष विनय शंकर पांडेय ने प्राधिकरण द्वारा विकसित खेल अवस्थापना सुविधाओं को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के मानको के रूप में विकसित करने पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह सहित समस्त स्टाफ की सराहना की। बोर्ड द्वारा मानचित्र स्वीकृति में नियमानुसार शिथिलता की स्वीकृति प्रदान की गई। भू-उपयोग के समस्त प्रकरणों पर निर्णय हुआ कि विधिक परीक्षण के साथ मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक से तकनीकी परीक्षण कराकर गुण-दोष के आधार पर भू-उपयोग परिवर्तन की स्वीकृति प्रदान की जाए। प्राधिकरण द्वारा विकसित सम्पत्तियो के त्वरित विक्रय के लिए परिस्थितियो के अनुसार नियमों में संशोधन अनुमति प्रदान की गई। बैठक में प्राधिकरण को यह भी निर्देश दिया गया कि विकसित योजनाओ की सम्पत्तियो को विक्रय किए जाने के लिए यदि किसी एजेन्सी की सहायता की आवश्यक हो तो प्रक्रिया के माध्यम से एजेन्सी का निर्धारण भी कर लिया जाए। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुविधा के रूप में राज्य सरकार की स्वाथ्य गोल्डन योजना को अंगीकृत किया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे
युटुबर अरमान मलिक ने हरिद्वार आकर हंगामा खड़ा किया
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर 77 समस्याएं सुनी