देहरादून: अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने आखिरकार अपना उम्मीदवार तय कर दिया है। भाजपा ने स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना के बड़े भाई महेश जीना को अपना उम्मीदवार बनाया है। ये बात पहले से ही तय मानी जा रही थी। दरअसल स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना की क्षेत्र में अच्छी पकड़ थी। इसके अलावा उनके सभी कार्यों में उनके भाई शामिल होते थे। इन सब बातों को देखते हुए बीजेपी ने महेश जीना पर दांव खेला है।
महेश जीना ने बीकॉम की पढ़ाई की है और वो एक व्यवसायी हैं। वो काफी लंबे वक्त से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं। आपको बता दें कि विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण विधानसभा की सल्ट सीट रिक्त हो गई थी। अब इसके उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 17 अप्रैल को इस सीट पर उपचुनाव होगा।
More Stories
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाणगंगा में सफाई अभियान चलाया
नगर निगम मेयर ने स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए
अर्धकुंभ 2027 की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव ने बैठक की