हरिद्वार: तमिलनाडु में हुए हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका रावत सहित सैन्य अधिकारियों की मौत पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने शोक जताया है।हरिद्वार के संतों ने भी अपनी शोक संवेदना जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविद्र पुरी महाराज (निरंजनी अखाड़ा) ने कहा कि जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड की शान और मां भारती के सच्चे सपूत थे। उनके नेतृत्व में देश की सेना ने चीन और पाकिस्तान के सैनिकों को सीमाओं से पीछे धकेल कर रखा। उन्होंने हमेशा सेना का मनोबल बढ़ाया है। उनका निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है।श्रीमहंत रविद्र पुरी महाराज ने कहा कि यह हादसा पूरे देश के लिए दुखद है। जनरल बिपिन रावत में अदभुत नेतृत्व क्षमता थी। वह भारतीय सेना के सिरमौर थे। निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने में उत्तराखंड के लाल हमेशा से आगे रहे हैं। जनरल बिपिन रावत का निधन पूरे देश के लिए दुखद है। जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने बेहद लगन के साथ मातृभूमि की सेवा की है। भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने कहा कि जनरल रावत ने साहस के साथ देशसेवा की। उनका निधन सशक्त सेना और देश के लिए बड़ा नुकसान है। महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद और महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने भी हादसे पर दुख जताते हुए जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने 50 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की
नगर निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय परीक्षण किया गया
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत प्रत्येक थाना कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया