जिलाधिकारी हरिद्वार ने लक्सर क्षेत्र के 3 स्टोन क्रेशर पर की कार्रवाई पिछले दिनों जिला प्रशासन को लक्सर क्षेत्र में चल रहे कई स्टोन क्रशरों पर अवैध रूप से खनिज सामग्री का भंडारण किए जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने हरिद्वार के एसडीएम पूरण सिंह राणा व जिला खान अधिकारी रवि नेगी की टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिए थे। आदेश पर टीम ने गत दिवस पुलिसबल को साथ लेकर लक्सर क्षेत्र के तीन स्टोन क्रशरों पर छापेमारी की। छापे में टीम ने क्रशरों पर मौजूद खनिज सामग्री की नापजोख कर उसके दस्तावेज देखे। दो क्रशर के कर्मचारी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
जिला खान अधिकारी नेगी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लिमरा स्टोन क्रशर व हिमगंगे स्टोन क्रशर पर छापेमारी के दौरान वहां मौजूद कर्मचारी क्रशर पर रखी खनिज सामग्री की रायल्टी व बिल आदि नहीं दिखा पाए हैं। लिहाजा दोनों स्टोन क्रशर को सील कर बंद करा दिया गया है। इनके अलावा गणपति स्टोन क्रशर पर भी कुछ अनियमितताएं पाई गई हैं। बताया कि तीनों स्टोन क्रशरों पर छापेमारी की रिपोर्ट जिलाधिकारी का भेज दी गई है। जिलाधिकारी की तरफ से तीनो को नोटिस देकर कई बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है। यदि स्टोन क्रशरों की तरफ से नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो जिलाधिकारी के ही स्तर से उन पर नियमानुसार जुर्माना व रायल्टी लगाकर उसकी वसूली की जाएगी।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण