अवैध निर्माणों के मामले में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने सख्त रवैया अपनाया है।हविप्रा उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों के मामलों में कार्यवाही के सख्त अदेशों के बाद एचआरडीए अधिकारियों ने अनधिकृत निर्माणों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को दो अनधिकृत कॉलोनियो और एक अनधिकृत व्यवसायिक निर्माण पर सील लगाने की कार्रवाही के पश्चात शनिवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत बहादराबाद सेक्टर में नीटू पाल द्वारा अनधिकृत तरीके से निर्माणाधीन किए गए वेयर हाउस को सील कर दिया गया।
एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह का कहना है कि शनिवार को एक वेयर हाउस को सील किया गया। विभाग की यह कार्रवाई जारी रहेगी। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है। निर्माणकर्ता को किसी भी निर्माण से पहले निर्धारित नियमों का पालन करना जरूरी है। मौका स्थल पर सील लगाने की कार्रवाई टीम में एचआरडीए के एई टीपी नौटियाल व कर्मचारीगण शामिल रहे।
More Stories
हरिद्वार में 4 नवंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा
अल्मोड़ा में भयानक सड़क हादसा 36 की मौत
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी