हरिद्वार। हरिद्वार में आज एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए युवक थाना कनखल क्षेत्र में रामदेव की पुलिया के पास नहर में आज बड़ा हादसा होने से बच गया। जब कनखल का व्यापारी अपने साथी के साथ रॉयल एनफील्ड बाइक सहित नहर में गिर गया, दोनों को मामूली चोट आई हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों बुलेट से कनखल की ओर जा रहे थे तभी सामने से एक अनियंत्रित कार तेज रफ्तार से आ रही थी, उससे बचने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ने के कारण दोनों बुलेट सहित नहर में जा गिरे, नहर में पानी कम होने की वजह से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को सुरक्षित नहर से बाहर निकाला।
More Stories
प्रशासन ने गंगा पूजन के साथ कावड़ मेले की शुरुआत की
गंगा में डुबकी लगाते समय डूब रहे चार कावड़ियों को एसडीआरएफ की टीमों ने बचाया
मुख्य विकास अधिकारी ने समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक ली