वन विभाग के नए डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद धर्म सिंह मीणा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने की रहेगी। जिसके लिए हरिद्वार में एक विलेज प्रोटेक्शन फोर्स तैयार की जाएगी।
डीएफओ मीणा ने कहा कि हरिद्वार में मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है। आएदिन हाथी और गुलदार जैसे खतरनाक जानवर आबादी क्षेत्रों में घुस आते हैं। इन जानवरों को रोकने के लिए हरिद्वार में विलेज प्रोटेक्शन फोर्स का गठन किया जाएगा। इस फोर्स में उन्हीं लोगों को शामिल किया जाएगा, जो जंगल और वन्यजीव के बारे में जानकारी रखते हैं। विशेष ट्रेनिंग देने के बाद ऐसे हॉट स्पॉट, जहां से जंगली जानवर आबादी में घुसते हैं, वहां इनकी तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि हाईवे पर वन्यजीवों की मौत रोकने के लिए अवैध खनन और वन संपदा की चोरी रोकने के लिए वनकर्मियों की गश्त बढ़ाई जाएगी।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन