देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में आज कोरोना के 5606 मामले सामने आए हैं, जबकि 71 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि आज 2,935 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं 23,717 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 53,612 हो गई है। प्रदेश में अब तक 1 लाख 91 हजार 620 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 31 हजार 144 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 2,802 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 282 हो गई है।
आज अल्मोड़ा में 77, बागेश्वर में 34, चमोली में 223, चम्पावत में 173, देहरादून में 2580, हरिद्वार में 628, नैनीताल में 436, पौड़ी में 234, पिथौरागढ़ में 94, रुद्रप्रयाग में 186, टिहरी में 248, उधमसिंह नगर में 567 और उत्तरकाशी में 126 मामले सामने आए हैं।
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे