वीकेन्ड के चलते हरिद्वार में भारी जाम

होली और वीकेंड के चलते हरिद्वार में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। इसके चलते सड़कें हर तरफ जाम रहीं। होली और वीकेंड मनाने के बाद ज्यादातर लोग रविवार को अपने गंतव्य के लिए लौटे। इस कारण हाईवे पर हरिद्वार से वापस जाने वाले वाहनों की कतारें नजर आईं।

चंडीघाट पुल और चीला मार्ग पर भी वाहनों का जाम रहा। दोपहर में करीब पांच घंटे तक वाहन रेंग-रेंगकर हाईवे पर आगे बढ़े। सबसे अधिक भीड़ चंडीपुल के पास नजर आई। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा आदि जगहों के यात्रियों ने हरिद्वार में चार दिन बिताए। हरिद्वार के हरकी पैड़ी, मोती बाजार, अपर बाजार और कनखल क्षेत्र में यात्रियों ने जमकर खरीदारी की। चार दिन की छुट्टियों के दौरान शहर में भारी भीड़ न केवल शहर के व्यापारियों के लिए वरदान साबित हुई, बल्कि इससे शहर की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिला। वहीं, होली को छोड़कर अन्य तीन दिन जगह-जगह जाम की स्थिति भी बनी रही।दरअसल, होली के त्योहार पर हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और यात्री आते हैं। इस वर्ष होली पर चार दिन की छुट्टियां मिलने से यात्रियों की संख्या में इजाफा नजर आया। शहर में उमड़ी भीड़ से शहर के व्यापारियों के चेहरे खिल गए।

About Author