राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर विधायक मदन कौशिक ने जिला व महिला चिकित्सालय में डॉ. विजयेश भारद्वाज व डॉ. संदीप निगम के संयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फल वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार विकसित उत्तराखण्ड का संकल्प पूर्ण करने में जुटी हैं। उत्तराखण्ड की स्थापना भी भाजपा ने की थी। इसे सजाने व संवारने का काम भी भाजपा सरकार कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करते हुए जन-जन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने हेतु भाजपा सरकार कृत संकल्पित है।मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलबध कराने के लिये उत्तरी हरिद्वार में सामुदायिक चिकित्सालय व जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सालय का आधुनिक सुविधायुक्त भवन भी तैयार हो चुका है, जिसका लाभ भी शीघ्र ही मातृशक्ति को मिलेगा।
जिला चिकित्सालय के सीएसएस विजयेश भारद्वाज व महिला चिकित्सालय के सीएमएस संदीप निगम ने चिकित्सालय हेतु वाहन व महिला मरीजों के सेनेटरी नैपकिन व अन्य सामग्री की आवश्यकता हेतु नगर विधायक मदन कौशिक को अवगत कराया।
More Stories
नगर निगम टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया
हरिद्वार में फिर भू माफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा
बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसी