पुलिस की सक्रियता से कावड़िये का गुम हुआ बैग मिला

रिद्वार से कांवड़ लेकर वापस जा रहे कांवडि़यों के एक समूह में शामिल एक युवक का बैग गुम हो गया, जिसमें हजारों की नकदी, मोबाइल फोन तथा अन्य कीमती दस्तावेज मौजूद थे। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया।कुछ ही देर में कावड़िये का बैग बरामद कर उसे सौंप दिया गया। इस पर कांवड़ियों ने मंगलौर पुलिस का आभार प्रकट किया है।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर समूह के साथ लौट रहे कुछ कावड़िये कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बाहरेहड़ी के निकट विश्राम कर रहे थे जब वह चलने के लिए तैयार हुए तो उनमें से एक धारा पुत्र चंदन निवासी वजीरपुर अशोक विहार दिल्ली ने बताया कि उसका बैग गुम है। उसके द्वारा कुछ दूरी पर तैनात पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने टीम का गठन किया। प्रयास किए गए तो हाईवे स्थित एक ढाबे पर नीला रंग का एक बैग लावारिस हालत में पड़ा था। पुलिस ने उसे बैग को देखा तो उसमें पांच हजार रुपये की नकदी, मोबाइल फोन में अन्य सामान मौजूद था। साथी कड़िया को फोन कर सभी का कावड़ियों को कोतवाली बुलाया गया जिनकी मौजूदगी में उन्हें उनका सामान वापस लौटाया गया। समान पाकर कावड़ियों ने मंगलौर पुलिस का आभार प्रकट किया।

About Author