आज 14 जनवरी को देश भर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. धर्म नगरी हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान पर्व को सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मेला क्षेत्र को आठ जोन और 21 सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया है.स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
ऋषिकुल ऑडिटोरियम में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस बल को ब्रीफिंग दी. इसमें मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर भीड़ प्रबंधन तक के बिंदुओं पर चर्चा हुई. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित किया. एसएसपी डोबाल ने कहा कि लोहड़ी और मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर अचानक भीड़ बढ़ने की संभावना रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए घाटों और मेला क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
More Stories
मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
एसएसपी ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
यातायात और सीपीयू पुलिस ने अभियान चलाकर वाहनों के चालान काटे