भगवान श्रीकृष्ण का जन्‍मोत्‍सव, जानें पूजन की सही विधि और शुभ मुहूर्त

 

29 अगस्त 2021
भगवान श्रीकृष्ण का जन्‍मोत्‍सव, जानें पूजन की सही विधि और शुभ मुहूर्त …..                                   हरिद्वार ..सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाया जाने वाले अहम त्‍योहार रक्षाबंधन के बाद अब जन्‍माष्‍टमी 2021 का पर्व नजदीक है. भाद्रपद महीने की कृष्ण अष्टमी को श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन आधी रात को भगवान का जन्‍म हुआ था. इस साल यह पर्व 30 अगस्त 2021, सोमवार को मनाया जाएगा. इस मौके पर पूरे देश में धूमधाम से भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव मनाया जाएगा. मंदिरों में सजावट होती है और घरों में भी झूले सजाकर, पंजीरी का भोग लगाकर भगवान की पूजा की जाती है.

जन्‍माष्‍टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त
अष्‍टमी तिथि 29 अगस्‍त की रात 11.25 से 30 अगस्‍त की रात 01.59 तक रहेगी. वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 11.59 से देर रात 12.44 मिनट तक रहेगा। पूजा के लिए अवधि केवल 45 मिनट रहेगी. इस मौके के लिए भगवान को नए वस्‍त्र पहनाकर, उनका साजो-श्रृंगार करते हैं और झूला सजाकर भगवान को झूला झुलाते हैं। राधे राधे

About Author