हेमकुंड एक्सप्रेस में जनरल कोच में रिजर्वेशन की व्यवस्था खत्म

ऋषिकेश से लोकल रूट पर रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आज शुक्रवार से हेमकुंड एक्सप्रेस में जनरल कोच में रिजर्वेशन की व्यवस्था खत्म हो गई है।इससे ऋषिकेश से हरिद्वार जाने के लिए प्रति यात्री टिकट अब 45 की जगह 30 रुपये का होगा। यानी की 15 रुपये की बचत होगी।

हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें कोरोनाकाल से बंद चल रही हैं। इससे लोकल सवारियों को हरिद्वार और अन्य रूट पर जाने के लिए लंबी रूट की रेल सेवा हेमकुंड एक्सप्रेस में रिजर्वेशन व्यवस्था के तहत टिकट लेना पड़ता था या फिर गंतव्य तक पहुंचने को बस और अन्य यातायात साधनों का प्रयोग करना पड़ता था। लोकल पैसेंजर आज से रियायती दर पर हेमकुंड एक्सप्रेस में सफर कर सकेंगे। दरअसल, रेलवे ने हेमकुंड एक्सप्रेस में जनरल बोगी में शुक्रवार से आरक्षण व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। अब जनरल बोगी में जनरल का टिकट लेकर यात्री सफर कर सकते हैं। आरक्षण पर्यवेक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि रिजर्वेशन व्यवस्था समाप्त होने से हेमकुंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में प्रति यात्री टिकट का दाम 15 रुपये कम हो जाएगा। यह व्यवस्था शुक्रवार से लागू होगी।

About Author