जीआरपी की महिला सिपाही सहित एक अन्य ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। उन्होंने गुजरात के यात्रियों को 20 हजार की नकदी से भरा बैग वापस लौटाया।
जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान सिपाही केशव राणा व महिला सिपाही संध्या रावत को रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 पर एक लाल रंग का टॉली बैग मिला।जो काफी देर से पड़ा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने बैग खोला तो उसके अंदर से कुछ कपडे व 20 हजार 400 रुपये की नगदी मिली। इसके बाद जीआरपी कर्मियों ने बैग को थाने में ले जाकर जमा किर दिया। बैग की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से कोविड रिपोर्ट मिली। जिस पर गुजराती में मोबाइल नंबर व पता अंकित था। कोविड रिपोर्ट गुजराती भाषा में होने के कारण जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर आने वाले गुजराती यात्रियों की मदद से बैग मालिक का पता किया। फोन से संपर्क करने पर बैग स्वामी ने स्वयं को खत्री अनिल कुमार निवासी नीमचभाट पासे मेहसाना उत्तर गुजरात बताया। जिसके बाद अनिल कुमार को टॉली बैग रुपयों के साथ वापस कर दिया गया।
More Stories
शुभम विहार कॉलोनी में सड़कों का नहीं हुआ विकास
सैनी सभा(रजि0) के चुनाव आज सैनी आश्रम ज्वालापुर में हुए संपन्न
2 साल का बच्चा 1 दिन में पीता है 40 सिगरेट