रोहित शर्मा और वनडे कप्तानी को लेकर विराट कोहली ने तोड़ी अपनी चुप्पी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध हूं: विराट कोहली कोहली ने साथ ही कहा कि उनका रोहित शर्मा के साथ कोई विवाद नहीं है और वे बार-बार सफाई देते हुए थक चुके हैं।कोहली ने साथ ही कहा कि वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी उन्हें अचानक दी गई।मुंबई: टीम इंडिया में किसी तरह के मनमुटाव को लेकर जारी अटकलों के बीच विराट कोहली ने कहा है कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। कोहली ने साथ ही ये भी साफ किया कि वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी उन्हें अचानक दी गई। कोहली ने कहा कि उनका रोहित शर्मा के साथ कोई विवाद नहीं है।

रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के कौशल की कमी खलेगी। भारतीय टीम के आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने यह बातें कही।

कोहली ने कहा, ‘मेरी जिम्मेदारी टीम को सही दिशा में ले जाना है। रोहित एक बहुत ही सक्षम कप्तान और बहुत मजबूत हैं। साथ में राहुल भाई जो एक बेहतरीन मैनेजर हैं। उन्हें वनडे और टी20 में मेरा शत-प्रतिशत समर्थन मिलेगा। मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई समस्या नहीं है। मैं पिछले दो साल से सफाई दे रहा हूं और थक गया हूं।

About Author