शार्दुल ठाकुर ने तोड़े कई रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लिए 7 विकेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी कर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले.शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 7 विकेट चटकाए जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 229 रनों पर समेट दिया. इस आधार पर साउथ अफ्रीका को पहली पारी में महज 27 रनों की बढ़त मिली. साउथ अफ्रीका बड़ी बढ़त बना सकता था लेकिन शार्दुल उनकी राह में रोड़ा बन गए. शार्दुल ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया लेकिन विरोधियों को समेटने के बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड बना डाले.

शार्दुल ठाकुर ने जोहानिसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट झटके. कभी किसी एशियाई गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका में इतना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया है. शार्दुल पहले एशियाई खिलाड़ी हैं जो साउथ अफ्रीका में 7 विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं.बता दें शार्दुल ठाकुर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में भी पहली बार पारी में 7 विकेट हासिल किए हैं. साथ ही वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. शार्दुल ने अश्विन को पछाड़ा जिन्होंने नागपुर टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट तो झटके थे लेकिन उन्होंने शार्दुल से 5 रन ज्यादा खर्च किए थे.

शार्दुल ठाकुर भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर 7 विकेट लेने का कारनामा किया है. उनसे पहले कपिल देव साल 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे नंबर पर गेंदबाजी करने आए थे और पूर्व कप्तान ने 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.शार्दुल ठाकुर साउथ अफ्रीकी धरती पर पिछले 100 सालों में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले महज दूसरे विदेशी गेंदबाज हैं. उनसे अच्छा प्रदर्शन एंड्रयू कैडिक ने साल 1999 में किया था. जिन्होंने डरबन टेस्ट में 46 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे.

शार्दुल ठाकुर भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर 7 विकेट लेने का कारनामा किया है. उनसे पहले कपिल देव साल 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे नंबर पर गेंदबाजी करने आए थे और पूर्व कप्तान ने 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.

शार्दुल ठाकुर साउथ अफ्रीकी धरती पर पिछले 100 सालों में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले महज दूसरे विदेशी गेंदबाज हैं. उनसे अच्छा प्रदर्शन एंड्रयू कैडिक ने साल 1999 में किया था. जिन्होंने डरबन टेस्ट में 46 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे.

About Author