न्यूजीलैंड ने बेहतरीन डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए कानपुर टेस्ट बचा लिया. टीम इंडिया के पास कानपुर टेस्ट जीतने का अच्छा मौका था लेकिन वो जीत से एक विकेट दूर रह गई. एजाज पटेल और रचिन रवींद्र की जोड़ी 52 गेंदों तक विकेट पर खड़ी रही और टीम इंडिया जीत से चूक गई. रचिन रवींद्र और एजाज पटेल विकेट पर डटे रहे और दोनों ने कमाल का डिफेंस दिखाया.
अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल जैसे स्पिन गेंदबाजों को दोनों बल्लेबाज आसानी से खेल गए. न्यूजीलैंड की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम लैथम ने शानदार अर्धशतक ठोका. विलियम समरविले ने भी 110 गेंदों में 36 और कप्तान केन विलियमसन ने 112 गेंदों में 24 रन बनाए.
भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने अपने पहले ही टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक ठोका और दूसरी पारी में उनके बल्ले से कमाल अर्धशतक निकला. मुश्किल परिस्थितियों में श्रेयस अय्यर ने 105 और 65 रनों की पारियां खेली. गेंदबाजी में पहली पारी में अक्षर पटेल ने 5 विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में अश्विन और जडेजा का जलवा दिखा. जडेजा ने दूसरी पारी में 4 और अश्विन ने 3 विकेट लिए.
लैथम का विकेट गिरते ही भारतीय स्पिनरों ने कीवी टीम पर शिकंजा कस दिया. रॉस टेलर महज 2 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. हेनरी निकोल्स महज 4 गेंदों में पैवेलियन लौट गए, उन्हें अक्षर पटेल ने निपटाया. कीवी टीम को सबसे बड़ा झटका 70वें ओवर में लगा जब विलियमसन जडेजा की नीचे रहती गेंद पर निपट गए. टॉम ब्लंडेल को अश्विन ने बोल्ड किया. काइल जेमीसन और टिम साउदी भी रवींद्र जडेजा के शिकार हो गए और ऐसा लगा कि अब टीम इंडिया आसानी से मैच जीत जाएगी. लेकिन 9वां विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की आखिरी जोड़ी पूरी 52 गेंदों तक विकेट पर टिक गई और रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने मैच बचा लिया.
More Stories
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटरो ने जीते गोल्ड मेडल
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई