भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. स्पेन के हुएलवा में खेली जा रही बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में भारत के ही दोनों धुरंधरों लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत की टक्कर हुई, जिसमें किदांबी श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया.वह पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं. यहां तक कि वह विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष और कुल तीसरे शटलर बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ पीवी सिंधु और साइना नेहवाल वीमेंस सिंगल्स का फाइनल खेल चुकी हैं.
19वीं रैंक लक्ष्य और 14वीं रैंक किदांबी के बीच इस मुकाबले की शुरुआत बेहद तेज हुई. 20 वर्षीय युवा सितारे लक्ष्य ने अपने अनुभवी और सीनियर भारतीय प्रतिद्वंद्वी किदांबी को जमकर छकाया और शुरुआत से ही बढ़त बनाई. लक्ष्य की तेजी के सामने श्रीकांत को संघर्ष करना पड़ा. पहली बार विश्व चैंपियनशिप में खेल रहे लक्ष्य ने ताबड़तोड़ स्मैश और अचूक क्रॉस कोर्ट रिटर्न्स के दम पर सिर्फ 17 मिनट में पहला गेम 21-17 से अपने नाम कर लिया.
भारत के लिए ये विश्व चैंपियनशिप कई मायनों में खास रही. डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु हालांकि, अपने खिताब की रक्षा करने में नाकाम रहीं, लेकिन किदांबी और लक्ष्य ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा. ये पहला मौका है, जब भारत के दो खिलाड़ी मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे और दो मेडल जीतकर लौटेंगे. इससे पहले 2019 में भी भारत ने दो मेडल जीते थे. तब पीवी सिंधु ने वीमेंस सिंगल्स का खिताब जीतकर इतिहास रचा था, जबकि बी साई प्रणीत ने मेंस सिंगल्स का ब्रॉन्ज जीता था.
More Stories
भारतीय क्रिकेट टीम ने मास्टर लीग का खिताब भी जीता
होली के दिन दर्दनाक हादसे हुए
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीती