किसान का बेटा जन्मजय चौहान तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगा। इस उपलब्धि से परिजनों और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जन्मजय पदक लाकर प्रदेश और क्षेत्र का नाम भी रोशन करेगा।जन्मजय चौहान गांव मिस्सरपुर निवासी किसान कुलदीप चौहान के बेटे हैं। 14 वर्षीय जन्मजय चौहान जगजीतपुर हरिद्वार स्थित शिवडेल स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। वह देहरादून में 12 नवंबर को तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गया था। जहां उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उनके प्रदर्शन के आधार पर 21 नवंबर को महाराष्ट्र के अमरावती में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए जन्मजय का चयन किया गया है। 12 नवंबर को तीरंदाजी एसोसिएशन देहरादून एवं तुलास इंडस्ट्रीज देहरादून की ओर से उत्तराखंड के चार छात्र चयनित हुए हैं। इनमें छात्र जन्मजय चौहान भी शामिल हैं। जन्मजय चौहान का चयन होने पर उसके दादा नरेश चौहान, पिता कुलदीप चौहान व माता मदालसा चौहान में खुशी की लहर है। छात्र जन्मजय चौहान का कहना है कि उनकी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति भी रुचि है।
More Stories
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटरो ने जीते गोल्ड मेडल
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई