कार्तिक मास की पूर्णिमा पर देव दीपावली पर्व पर हरकी पैड़ी की प्रबंध कार्यकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा हरिद्वार गुरुवार शाम दीपोत्सव का आयोजन कर रही है।
हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड गंगातट पर हजारों की संख्या में दीपक प्रज्ज्वलित कर भगवान विष्णु और समस्त देवताओं का पूजन और स्वागत किया जाएगा। तीर्थ पुरोहित हरकी पैड़ी पर ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलित करेंगे।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष (निरंजनी) श्रीमहंत रविंद्र पुरी और श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने देव दीपावली पर स्थानीय निवासियों और इस मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार आए श्रद्धालुओं से नजदीक के सभी गंगाघाटों पर पांच-पांच दीपक जलाने का आह्वान किया। श्रीगंगा सभा हरिद्वार के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर यह आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। आयोजन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष (निरंजनी), मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि देव दीपावली पर हरिद्वार के सभी गंगाघाटों पर उत्सव का वातावरण बनें इसकी कोशिश हो रही है।
श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद धर्मनगरी हरिद्वार में पहली बार देव दीपावली पर दीपोत्सव का आयोजन कर रहा है। परिषद की ओर से गुरुवार को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर श्रीगंगा सभा के देव दीपावली के आयोजन में सहभागिता की जा रही है। परिषद में शामिल सभी अखाड़ों की ओर से अपने-अपने नजदीक के गंगाघाटों पर इस तरह का आयोजन करने को कहा गया है। परिषद की कोशिश है कि इस वर्ष और इसके बाद के वर्षों में हरिद्वार में देव दीपावली पर विशिष्ट आयोजन होता रहे।
उन्होंने देव दीपावली के आयोजन की पहल करने पर दैनिक जागरण को साधुवाद दिया और इसमें ज्यादा से ज्यादा आम जन-सहभागिता का आह्वान भी किया। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि श्रीगंगा सभा हर वर्ष इस दिन ब्रह्मकुंड पर दीपोत्सव का आयोजन करती है। इस बार भी श्रीगंगा सभा इस दिन दीपोत्सव का आयोजन कर रही है।
More Stories
धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द ही विश्व का अनूठा आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद