धर्मनगरी हरिद्वार में 17, 18 और 19 दिसंबर को हिन्दू धर्म संसद होने जा रही है। हिन्दू धर्म संसद में देश के कोने-कोने से साधु-संत और विभिन्न धार्मिक संगठन प्रतिभाग करेंगे।जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि की देखरेख में आयोजित होने जा रही धर्म संसद में हजारों की संख्या में संत, महात्मा धर्मनगरी पहुंचेंगे।
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि धर्म संसद का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म को बचाए रखना है। इसलिए हरिद्वार में 17, 18 और 19 दिसंबर को एक हिन्दू धर्म संसद होने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में सनातन धर्म को मानने वालों का अनुपात कम होता जा रहा है। जबकि, गैर हिन्दू धर्म का दुनिया में अनुपात बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2029 में भारत का प्रधानमंत्री गैर हिंदू होगा जो कि सबसे खतरनाक स्थिति होगी। इससे कैसे बचा जाए, इसी पर धर्म संसद में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि आज विश्व में जितने भी कट्टरवादी संगठन हैं, उनके निशाने पर भारत ही है।
More Stories
धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द ही विश्व का अनूठा आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद