बागेश्वर धाम के अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में हरिद्वार के संतों ने उन पर लगने वाले आरोपों को निराधार बताते हुए सनातन धर्म विरोधियों की घोर निंदा की है।
प्रेस को जारी बयान में पुरुषार्थ आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष निरंजन स्वामी ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ वर्तमान ही नहीं अपितु अनादि काल से धर्म विरोधी ताकतें षड्यंत्र करती चली आई हैं।लेकिन सनातन धर्म अजर, अमर, अविनाशी है जिसे कोई मिटा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री धर्म एवं संस्कृति के उत्थान में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर समाज में विद्वेष फैलाने का कार्य कर रहे हैं। जिसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
More Stories
आज फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष विजय एकादशी मनाई जाएगी
हरकी पौड़ी पर कांवड़ियों से बम बम भोले के जयकार गूजे
माघ पूर्णिमा पर हरिद्वार के घाटों पर भक्तों की भारी भीड़