यूपी में फिर से योगी सरकार के आने की मनोकामना को लेकर दो युवा हरिद्वार से कांवड़ लेकर 233 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। बुलंदशहर जिले के बराल के रहने वाले दोनों युवा कांवड़िये भाजपा के झंडे को लगाकर अपनी यात्रा पर निकले हुए हैं।युवाओं का कहना है कि उन्होंने फिर से यूपी में योगी सरकार की मनोकामना को लेकर यह कांवड़ उठाई है।
हरिद्वार से करीब 233 किलोमीटर दूर यूपी के बुलंदशहर जिले के बराल गांव के दो युवाओं की कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी। कांवड़ में भाजपा का झंडा लगाए 25 वर्षीय हिमांशु तोमर और 24 वर्षीय नितेश कुमार पैदल पैदल कांवड़ लिए अपने गंतव्य को जा रहे थे। जब युवाओं से उनके कांवड़ पर भाजपा के झंडा लगा होने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह यूपी में फिर से योगी सरकार बने इस मनोकामना को लेकर धर्म नगरी से कावड़ लेकर निकले हैं। युवाओं का कहना है कि योगी सरकार में राज्य का चहुंमुखी विकास हुआ है। साथ ही राममंदिर निर्माण को भी उन्होंने बड़ी उपलब्धि बताया।
More Stories
धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द ही विश्व का अनूठा आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद