जैसे-जैसे महाशिवरात्रि पास आ रही है वैसे-वैसे देवभूमि हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।कावड़ियों के कदम बराबर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। चाहे वह वर्षा की रिमझिम झड़ी हो या तेज आंधी की हवा से भी शिवभक्त कांवड़िये के जोश मे कोई कमी नहीं आई है।
शिवभक्त कावड़ियों द्वारा देवभूमि हरिद्वार से कावड़ में पवित्र गंगाजल भरकर लाने का सिलसिला बढ़ गया है। महाशिवरात्रि से पांच दिन पूर्व ही पूरा नगर शिवभक्त कांवड़ियों की गूंज से शिवमय हो गया है,भोले की बमों हम चलेगें कंकड़ पर जल चढ़ेगा शंकर पर,लेलो लेलो केले चलो भोले के मेले,जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव की गूंज से नगरवासियों को महाशिवरात्रि पर्व आने का एहसास हो गया है। इधर समाजसेवी संस्थाएं भी भक्तों की सेवा में लग गई है। प्रशासन ने भी कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है।
More Stories
हरिद्वार में चंद्रग्रहण सूतक के चलते हरकी पौड़ी पर संध्याकालीन आरती दोपहर में की गई
आज भाद्रपद पूर्णिमा से 16 दिवसीय श्राद्ध प्रारंभ
आज साल का अंतिम पूर्णचंद्र ग्रहण लगेगा