नव संवत्सर का पर्व आज उल्लास के साथ मनाया गया। इसी के साथ चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। तीर्थनगरी के शक्ति पीठों, देवी मंदिरों में भारी भीड़ रही।साथ ही मठ-मंदिरों, घरों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा पूजा का आरम्भ हुआ।
मंगलवार को चैत्र नवरात्रि पर्व पर तीर्थनगरी में उल्लास का वातावरण देखने को मिली। तीर्थनगरी के सभी देवी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान आरम्भ हुए। इसी के साथ आश्रम-अखाड़ों में तथा घरों में कलश स्थापना के साथ चण्डी पाठ का परायण आरम्भ हुआ। लोगों ने बहुविधि मां दुर्गा की उपासना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
तीर्थनगरी के सभी प्रमुख देवी मंदिरों हरिद्वार की अधिष्ठात्री कहीं जाने वाले मां माया देवी, चण्डी देवी, मंशादेवी, काली माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, सुरेश्वरी मंदिर समेत तमाम देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों में मां का विशेष श्रृंगार व पूजन किया गया। लोगों ने मां के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं नवसंवत्सर का शुभारम्भ होने पर लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी।
More Stories
धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द ही विश्व का अनूठा आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद