माता वैष्णो देवी के दर्शन को दून व आसपास से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुपर डीलक्स वाल्वो बस सेवा का संचालन सोमवार की शाम से शुरू हो गया है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण इस बस का संचालन मार्च में बंद कर दिया था। इस स्थिति में वर्तमान में उत्तराखंड से कटरा जाने के लिए एकमात्र सीधी परिवहन सेवा ऋषिकेश से संचालित हेमकुंठ एक्सप्रेस ही विकल्प थी। चूंकि यह ट्रेन ऋषिकेश से चलती है, ऐसे में दून और आसपास के श्रद्धालुओं को ट्रेन पकड़ने को ऋषिकेश, हरिद्वार या सहारनपुर जाना पड़ता था। अब सीधी बस सेवा शुरू होने से दून समेत प्रेमनगर, सेलाकुई, विकासनगर आदि क्षेत्र के श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। कटरा के लिए बस का किराया 1712 रुपये और जम्मू के लिए 1549 रुपये है
कोरोना की दूसरी लहर के धीमा पड़ने के कारण जुलाई से अंतरराज्यीय बस संचालन शुरू हुआ था। अप्रैल से जून तक बसों का पहिया थमा रहा। शुरुआत में साधारण बस सेवाएं संचालित की गईं। गत 15 जुलाई से दिल्ली मार्ग पर सुपर डीलक्स वाल्वो बसों का संचालन शुरू किया गया था। इस बीच यात्रियों की मांग पर गुरूग्राम व हल्द्वानी के लिए भी वाल्वो बस का संचालन शुरू कर दिया गया। सोमवार से रोडवेज ने कटरा के लिए भी वाल्वो सेवा शुरू कर दी। यह बस नियमित शाम छह बजे दून आइएसबीटी से संचालित होगी। कटरा से भी शाम छह बजे ही दून के लिए वापसी करेगी।
More Stories
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद
अखाड़े के साधु संतों ने शस्त्र पूजा की