भेल क्षत्रिय समाज रानीपुर हरिद्वार ने समुदायिक केंद्र सेक्टर 4 में दशहरे के दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया शस्त्र पूजा कार्यक्रम
आज हर वर्ष की तरह दशहरे के दिन शस्त्र पूजा का कार्यक्रम बड़े हर्ष के साथ भेल क्षत्रिय समाज रानीपुर हरिद्वार द्वारा सामुदायिक केंद्र सेक्टर -4 मे आयोजित किया गया, जिस अवसर पर अध्यक्ष जीतबहादुर सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज दशहरे के दिन पुरे विश्व भर मे शस्त्र पूजन करता है, *महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान* ने कहा कि शस्त्र पूजन क्षत्रिय कुल मे सदियों से किया जाता रहा है, हम भी इस परम्परा को आगे बढ़ा रहे है, और कहा कि श्री राम जी के जीवन चरित्र से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए जिस प्रकार उन्होंने अपने जीवन मे जो कार्य किये वो हमारे लिये अनुकरणीय है, अनुसरणीय है, श्रमिक नेता राजबीर सिंह ने सबको दशहरे कि बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार श्रीराम जी का अपने भाइयो, साथियो के साथ प्रेम भाव था हमें भी इसी प्रकार सबके प्रति प्रेमभाव रखना चाहिए, श्रमिक नेता अमित चौहान ने कहा कि हम इसी प्रकार मिलजुल कर आगे बढ़ते रहगे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान,कोषाध्यक्ष महेंद्र बिष्ट,भारत भूषण, पवन चौहान, राकेश चौहान, मुकेश चौहान, नरेंद्र चौहान, संदीप चौहान, सुनील चौहान, मनोज तोमर, अमरीश कुमार, लोकेश कुमार, सचिन चौहान, लोकेश चौहान, एडवोकेट कुलदीप ठाकुर, नरेश नेगी, अश्विनी चौहान, सुमित चौहान, राजेंद्र सिंह रावत,सतवीर राघव आदि उपस्थित रहे जुुुुुुुु
More Stories
धर्मनगरी हरिद्वार में जल्द ही विश्व का अनूठा आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है
छठ महापर्व को लेकर हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी
प्रयाग कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित : अखाड़ा परिषद