हनुमान जयंती के मौके पर एसके सैनी आस्था हेल्फ फाउंडेशन ने भूमि पूजन कर भगवान श्रीराम दरबार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठान कार्य का शुभारंभ शनिवार को होगा।शुक्रवार को हरिद्वार-रूड़की मार्ग पर पतंजलि योगपीठ के समीप शांतरशाह में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एस.के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन अमित कुमार सैनी व अध्यक्ष सुदेश सैनी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया कि 51 फीट के विशाल भगवान श्रीराम दरबार की स्थापना के लिए किए जा रहे भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, ओम ग्रुप ऑफ कालेज के चेयरमैन मुनीश सैनी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विशेष पूजा अर्चना के साथ भजन व सुन्दरकांड के पाठ के साथ भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा। अमित सैनी ने बताया कि जन-जन के आराध्य भगवान श्रीराम के भक्तों को विशेष पूजा अर्चना का लाभ मंदिर में मिल सकेगा। प्रभु हनुमान की इक्यावन फीट की प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। समाजसेवी विशाल गर्ग एवं विश्वास सक्सेना ने बताया कि भगवान राम दरबार के दर्शन करने मात्र से ही श्रद्धालु भक्तों का कल्याण होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
More Stories
जगद्गुरु रामानंदाचार्य की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ
प्रयागराज महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान पर अखाडो ने स्नान किया
प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हुआ