श्री पंच दशनान जूना अखाड़ा स्थित पौराणिक सिद्ध पीठ व नगर की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी के मंदिर में 25 दिसंबर को होने वाले विशाल भगवती जागरण की पूर्व संध्या पर आज माता माया देवी की पालकी की शोभायात्रा निकाली गई।
जूना अखाड़ा के महामंत्री श्रीमहंत महेश पुरी महाराज व मंदिर के मुख्य पुजारी महंत भास्कर पुरी महाराज ने माता माया देवी की विधिवत पूजा अर्चना कर माता की पालकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। शोभायात्रा नागा संन्यासियों व भक्तों के साथ नगर भ्रमण कर वापस भैरव मंदिर के दर्शन के पश्चात माया देवी मंदिर पहुंची।श्री महंत महेश पुरी महाराज ने बताया कि इस शोभायात्रा तथा भगवती जागरण का मुख्य उद्देश्य पाश्चात्य सभ्यता से प्रभावित युवा पीढ़ी को सनातन धर्म व अपनी संस्कृति से परिचित कराना है। उन्होंने कहा 25 दिसंबर को युवा पीढ़ी बड़ा दिन या क्रिसमस डे के रूप में मनाती है। इस पाश्चात्य मानसिकता को बदलने के लिए जूना अखाड़ा द्वारा इस दिन माता का विशाल जागरण व भंडारा किया जाता है ताकि युवा पीढ़ी सनातन धर्म के महत्व तथा संस्कारो से परिचित हो सके।

More Stories
माघ पूर्णिमा पर धर्मनगरी में उमडा आस्था का जन सैलाब
हरिद्वार में विश्व सनातन महापीठ का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ
जूना अखाड़ा का हरिद्वार अर्धकुंभ में शामिल होना असंभव : श्री महंत हरी गिरी महाराज