वैशाखी पर्व पर देश के कई प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्म कुण्ड समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर पुण्य की डुबकी लगायी। गंगा स्नान के पश्चात लोगों ने देव दर्शन किए तथा दान आदि कर्म किए।
इस अवसर पर सुरक्षा के पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाएं बनाने के लिए समूचे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 14 जोन व 40 सेक्टरों में बांटकर भारी सुख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी।
वैशाखी पर्व का विशेष महत्व है। वैशाखी पर्व जहां सनातन धर्मावलम्बियों में श्रद्धा के साथ मनाया जाता है वहीं सिखों के लिए भी इस दिन का खास महत्व है। वैशाखी के दिन ही खालसा पंथ की स्थापना हुई थी। इसी कारण सिख समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे।
More Stories
प्राचीन हनुमान मंदिर हरिद्वार में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
प्रयागराज महाकुंभ संपन्न होने के बाद हरिद्वार वापस लौटे संतों का जोरदार स्वागत हुआ
आज से होलाष्टक प्रारंभ मांगलिक कार्यों पर विराम लगा