रानीपुर भेल 26 विधानसभा से क्या मौजूदा विधायक लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

उत्तराखंड की कुंभ नगरी हरिद्वार में एक विधानसभा सीट है भेल रानीपुर विधानसभा सीट. भेल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में शहरी के साथ ही ग्रामीण इलाके भी आते हैं. भेल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में नवरत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी भेल भी है जिसकी स्थापना आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रयास से हरिद्वार में हुई थी

भेल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में ही उत्तराखंड राज्य गठन के बाद विकास पुरुष की छवि रखने वाले मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने सिडकुल की स्थापना कराई. इसमें सैकड़ों की संख्या में औद्योगिक इकाइयां हैं जिनमें लाखों की तादाद में कर्मचारी कार्यरत हैं. कहीं न कहीं ये क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो चुका है और यहां बड़ी संख्या में उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारी निवास करते हैं. इसी क्षेत्र में टिहरी डैम बनने के बाद विस्थापित हुए लोग भी बसे हैं. यहां की विस्थापित कॉलोनियों में बड़ी संख्या में पर्वतीय क्षेत्रों के लोग भी रोजगार के लिए रहते हैं.यहां से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून करीब 60 किलोमीटर दूर पड़ता है. ये क्षेत्र सड़क और रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है. यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से भी लगता है जिसके चलते यहां जंगली जानवरों का आवागमन भी होता रहता है.

भेल रानीपुर विधानसभा सीट के राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो ये सीट 2008 के परिसीमन के बाद से लगातार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कब्जे में है. नए परिसीमन के बाद साल 2012 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर आदेश चौहान विधायक निर्वाचित हुए. आदेश चौहान ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार अमरीश कुमार को 6611 वोट के अंतर से पराजित कर दिया था. आदेश चौहान को 26402 और अमरीश कुमार को 19791 वोट मिले थे.

भेल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के 2017 के जनादेश की बात करें तो मतदाताओं ने बीजेपी के उम्मीदवार पर भरोसा जताया था. रानीपुर भेल विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपने निवर्तमान विधायक आदेश चौहान को मैदान में उतारा था. बीजेपी के आदेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अमरीश कुमार को 22240 वोट के अंतर से हरा दिया था.

भेल रानीपुर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां हर जाति-वर्ग और अलग-अलग इलाकों के लोग निवास करते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में भेल के कर्मचारी भी अच्छी तादाद में हैं. इस अनारक्षित विधानसभा क्षेत्र में कुल करीब डेढ़ लाख मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र को ब्राह्मण बाहुल्य माना जाता है.

भेल रानीपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार के विधायक आदेश चौहान मूल रूप से हरिद्वार के बहादराबाद के रहने वाले हैं. वे लंबे समय तक बीजेपी संगठन में सक्रिय रहे हैं. आदेश चौहान को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का करीबी माना जाता है जो इस समय कैबिनेट मंत्री हैं. आदेश चौहान 12वीं तक पढ़े हैं. आदेश की छवि साफ-सुथरे नेता की है.

About Author