विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने वाले प्रत्याशियों ने सोमवार से नामांकन शुरू कर दिया। जिले की 11 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को कुल 100 नामांकन प्रपत्र अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्राप्त किए।जबकि, भाजपा, बसपा और आम आदमी पार्टी के चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल भी किए। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार प्रत्याशियों के समर्थकों से शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील करती रही।
शनिवार और रविवार को अवकाश होने के बाद सोमवार से नामांकन प्राप्त करने के साथ ही जमा कराने का सिलसिला भी शुरू हो गया। सबसे पहले लक्सर सीट से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके बाद रानीपुर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत राय ने नामांकन किया। रानीपुर सीट से ही न्याय धर्म सभा पार्टी के प्रत्याशी संदेश शर्मा ने भी नामांकन किया, जबकि रुड़की सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने नामांकन दाखिल किया है। इनके अलावा कुल 100 नामांकन पत्र खरीदे गए। इनमें हरिद्वार सीट के लिए कुल 10 नामांकन प्रपत्रों में से बसपा, उक्रांद, भाजपा, राजीव स्मृति मंच, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक, आम आदमी पार्टी, भारतीय हिदू पार्टी, कांग्रेस और निर्दलियों ने खरीदे। रानीपुर के लिए कुल 10, ज्वालापुर के लिए 11, भगवानपुर के लिए तीन, झबरेड़ा के लिए 11, पिरान कलियर के लिए सात, रुड़की के लिए 15, खानपुर के लिए सात, मंगलौर के लिए पांच, लक्सर के लिए 12, हरिद्वार ग्रामीण के लिए नौ नामांकन प्रपत्र रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किए गए।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया