हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के स्टार प्रचारक एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शिवराज चौहान ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उत्तराखंड करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है चारधाम तो पहले से ही उत्तराखंड में है लेकिन अब बीजेपी यहां पर पांचवा धाम सैन्य धाम बनाने जा रही है। शूरवीर सैनिकों के सम्मान में सैन्य धाम बनाया जा रहा है जिसका नाम शहीद जनरल बिपिन सिंह रावत के नाम पर रखा जाएगा। कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए शिवराज चौहान ने कहा कि जो कांग्रेस विपिन रावत को सड़क का गुंडा कहती थी, आज चुनाव में वही पार्टी उनके कटआउट लगाकर घूम रही है, कांग्रेस पार्टी भगवान श्रीराम को काल्पनिक कहती थी आज चुनाव में वही पार्टी राम-राम जप रही है। प्रियंका गांधी गंगा स्नान कर रही है, राहुल गांधी त्रिपुंड लगा कर घूम रहे हैं और कमलनाथ हनुमान चालीसा का पाठ रहे हैं। चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चारधाम, चार काम अभियान पर सवाल उठाते हुए शिवराज चौहान ने पूछा कि आपकी छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में सरकार है कांग्रेस बताएं कि वहां पर कितने परिवारों को ₹40000 दिए गए हैं, कितने लोगों को रोजगार दिया गया है। राहुल गांधी की चुनावी सभा को मनोरंजन सभा बताते हुए शिवराज चौहान ने कांग्रेस पार्टी को केकड़ा पार्टी बता डाला, शिवराज चौहान ने हरीश रावत पर भी जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि हरीश रावत को हरदा लोग कहते हैं, हरदा ने तो हारने के सभी रिकॉर्ड बना रखे हैं पांच बार लोकसभा चुनाव हारे और दो जगह से विधानसभा चुनाव हारे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के समर्थन में लहर बह रही है इस बार बीजेपी नया रिकॉर्ड बना कर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया