हरिद्वार। प्रदेश में हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभाओं में 131 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। शनिवार को इन नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिला उप निर्वाचन अधिकारी पी.एल. शाह ने बताया कि जांच के बाद लक्सर विधानसभा सीट से 03 और रानीपुर विधानसभा से एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया है। चार नामांकन रद्द हो जाने के बाद अब चुनाव मैदान में 127 प्रत्याशी हैं। सोमवार को नाम वापसी के बाद पूरी तरह से चुनाव प्रत्याशी स्पष्ट हो जाएंगे। रानीपुर सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के विजय कुमार का नामांकन रद्द हुआ है। जबकि लक्सर विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी संजू देवी और निर्दलीय दो प्रत्याशी अरविंद और विकास का नामांकन खारिज हुआ है।

More Stories
महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने आंगनवाड़ी कार्यकृतियों के धरने प्रदर्शन का समर्थन किया
हरिद्वार जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया गया : विधायक रवि बहादुर
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार चुनाव में विधायक मदन कौशिक को अहम जिम्मेदारी सौंपी