हरिद्वार। प्रदेश में हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभाओं में 131 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। शनिवार को इन नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिला उप निर्वाचन अधिकारी पी.एल. शाह ने बताया कि जांच के बाद लक्सर विधानसभा सीट से 03 और रानीपुर विधानसभा से एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया है। चार नामांकन रद्द हो जाने के बाद अब चुनाव मैदान में 127 प्रत्याशी हैं। सोमवार को नाम वापसी के बाद पूरी तरह से चुनाव प्रत्याशी स्पष्ट हो जाएंगे। रानीपुर सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के विजय कुमार का नामांकन रद्द हुआ है। जबकि लक्सर विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी संजू देवी और निर्दलीय दो प्रत्याशी अरविंद और विकास का नामांकन खारिज हुआ है।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित महापंचायत में शिरकत करने जा रहे विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
फायरिंग मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक दोनों को हिरासत में लिया
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया