देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर , प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। वहीं, भाजपा ने भी हरक के खिलाफ एक्शन लेते हुए 6 साल तक के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
बता दें कि चुनाव तारीख के ऐलान के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत उत्तराखंड के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले नेताओं में रहे हैं। वह अपने साथ अपनी बहू के लिए टिकट मांग रहे हैं। भाजपा इस पर सहमत नहीं हैं और ऐसे में उनके दूसरे दलों से संपर्क होने की भी चर्चा है।
बता दें कि हरक सिंह बहू के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे थे, लेकिन मुराद पूरी न होती देख हरक सिंह के कॉंग्रेस में जाने की चर्चा है। खबर है कि यह भनक लगते ही भाजपा ने उन पर ये कार्रवाई की है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया