दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कल 21 नवंबर को हरिद्वार में रोड शो करेंगे। वह इससे पहले हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन करेंगे। केजरीवाल हरिद्वार में किसानों और युवाओं को साधने के साथ भाजपा के कुछ नेताओं को आप पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।
पार्टी स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं।
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपनी पैठ बना रही है। उत्तराखंड में विधानसभावार सर्वे करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा आप पार्टी के मंत्री एवं नेताओं का उत्तराखंड में लगातार दौरे हो रहे हैं। अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल लागू करने और उत्तराखंड के सत्ता में आने पर आध्यात्मिक राजधानी बनाने का वादा कर चुके हैं।
21 नवंबर को अरविंद केजरीवाल हरिद्वार आ रहे हैं। पार्टी स्तर से केजरीवाल का अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। लेकिन आप पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी के मुताबिक केजरीवाल का दोपहर करीब एक बजे पुरानी रानीपुर मोड़ परशुराम चौक से शंकर आश्रम तक करीब एक किमी का रोड शो होगा। इससे पहले हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया जाएगा। पूजन के बाद दोपहर 12 बजे सिडकुल स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता होगी। पत्रकार वार्ता के दौरान ही भाजपा के कुछ नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।
More Stories
शालिनी सैनी ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौपा
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की