उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 95 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब 632 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। प्रदेश के 81 लाख 43 हजार से ज्यादा मतदाता 14 फरवरी को इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
वहीं, इस बार चुनाव में करीब 136 प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। छंटनी से पहले 750 उम्मीदवार मैदान में थे। छंटनी के बाद इनमें से 727 के नामांकन वैध पाए गए थे। अब यह है स्थिति
जिला- नामांकन वापस – कुल प्रत्याशी
उत्तरकाशी- 04- 23
चमोली- 03- 31
रुद्रप्रयाग-02- 25
टिहरी गढ़वाल-04-38
देहरादून- 24-117
हरिद्वार- 17- 110
पौड़ी गढ़वाल-05- 47
पिथौरागढ़ -03-28
बागेश्वर-03-14
अल्मोड़ा-06-50
चंपावत-01-14
नैनीताल-09-63
यूएसनगर-14-72
हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों पर अब 110 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में 31 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें कांग्रेस के सात, भाजपा के छह, बसपा के पांच, आप के दो, समाजवादी पार्टी के दो, लोक जनतांत्रिक पार्टी के एक, यूकेडी के दो, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का एक और पांच निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।
More Stories
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया
हरियाणा चुनाव में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाली