आने वाले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.ये राज्य राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश हैं. इसके साथ ही, कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी भी देखी जा सकती है. हालांकि, इस दौरान तमिलनाडु में बारिश के घटने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है.
देश के इतने राज्यों में होने वाली बारिश और बर्फबारी की ठंड पर काफी असर पड़ेगा. आने वाले दिनों में ठंड काफी बढ़ सकती है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त कोहर देखने को मिला है.
विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 1 से 3 दिसंबर के बीच छिटपुट से व्यापक बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ऐसा सबसे ज्यादा दो दिसंबर को होता दिखेगा. मौसम विभाग ने कहा कि दो दिसंबर को उत्तराखंड में छिटपुट भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिए : शंकराचार्य