नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा पाकिस्तान ने मुझे बहुत प्यार दिया ,इमरान खान मेरे बड़े भाई

पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के फिर से खुलने के ठीक तीन दिन बाद शनिवार को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब मत्था टेकने पहुंचे, जहां उनका धूमधाम से स्वागत किया गया.

इस दौरान सिद्धू ने करतारपुर परियोजना प्रबंधन इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद लतीफ से भी बातचीत की और कहा कि ‘पाक प्रधानमंत्री इमरान खान मेरे बड़े भाई की तरह हैं. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है.’

मालूम हो कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की दोनों देशों के बीच सिख तीर्थ स्थल करतारपुर साहिब का कॉरिडोर खोलने में उनकी भूमिका की तारीफ की थी. इमरान खान और सिद्धू के बीच संबंध 2018 में तब सुर्खियों में आए थे जब सिद्धू पाकिस्तान के पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.

नवजोत सिद्धू का करतारपुर जाने का कार्यक्रम 18 नवंबर को निर्धारित था. लेकिन गृह मंत्रालय ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए उनका नाम तीसरे जत्थे की सिख तीर्थयात्रियों की सूची में शामिल कर दिया था. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में सिद्धू का नाम शामिल नहीं था, जिसने गुरुवार को करतारपुर साहिब का दौरा किया था.

About Author