पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में गुरुवार रात निधन हो गया. मनमोहन सिंह के निधन से देशभर में शोक की लहर है. केंद्र सरकार की ओर से दुख की इस घड़ी में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.साथ ही शुक्रवार के सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
बता दें कि आर्थिक सुधारों के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात यहां निधन हो गया. वह 92 साल के थे. एम्स दिल्ली ने मनमोहन सिंह के निधन की घोषणा की. उन्हें गंभीर हालत में रात करीब साढ़े आठ बजे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था.मनमोहन सिंह ने भारत के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में 2004 से 2014 तक 10 साल देश का नेतृत्व किया. पिछले कुछ माह से उनका स्वास्थ्य खराब था. उनके परिवार में पत्नी गुरचरण सिंह और तीन बेटियां हैं.
More Stories
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया
दिल्ली विधानसभा चुनाव की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री ने प्रदेश वाशियों को बधाई दी
संसद में पेश बजट की प्रधानमंत्री मोदी ने सराहना की