गुरुकुल में मिलेगी अब आईएएस पीसीएस की कोचिंग

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की ओर से अब कॅरियर प्लानिंग एकेडमी में प्रशासनिक सेवाओं समेत अन्य परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग देगा। एकेडमी का देशभर का कोई भी छात्र लाभ उठा सकता है।विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आईएएस, पीसीएस, यूजीसी नेट, जेट परीक्षा आदि परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए कॅरियर प्लानिंग एकेडमी खोली जा रही है। एकेडमी को संचालित करने के लिए विवि के काउंसिल एकेडमी और बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट से स्वीकृति मिल चुकी है। एकेडमी में विवि समेत देशभर के किसी भी कोने के छात्र-छात्राएं आकर तैयारी कर सकेंगे। सभी को नि:शुल्क कोचिंग कराई जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दिसंबर में एकेडमी को शुरू कर दिया जाएगा।
कोचिंग में वैसे तो विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ फैकल्टी कोचिंग देंगे। इसके अलावा दिल्ली आदि स्थानों से विशेषज्ञों से भी विशेष लेक्चर कराए जाएंगे। देश के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत आईएएस, पीसीएस को भी एकेडमी में लाकर बच्चों को विशेष टिप्स दिलवाए जाएंगे।
लाइब्रेरी में मिलेगी पुस्तकें
एकेडमी के कॉर्डिनेटर डॉ. मोहर सिंह मीणा ने बताया कि एकेडमी में आने वाले बच्चों को विश्वविद्यालय की सेंटर लाइब्रेरी से पुस्तकें भी दी जाएंगी। इसके लिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों को लाइब्रेरी में उपलब्ध कराया जा रहा है।
कॅरियर प्लानिंग एकेडमी का उद्देश्य बच्चों के सपनों का साकार कराना है। एकेडमी में कोचिंग के लिए जितने भी बच्चे आएंगे, उन सभी को कोचिंग दी जाएगी। एकेडमी में कोचिंग देने के लिए जगह की कोई कमी नहीं है।

About Author