24 घंटे में ही बदला सरकार ने स्कूलों को लेकर फैसला

देहरादून- सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को पूरा वक्त चलाने जाने का फैसला वापस ले लिया है। अब पूर्व की भांति सिर्फ 3 घंटे ही कक्षाएं संचालित होंगी।कोरोना के बढते मामलों के बीच लिए गए इस अव्यवहारिक फैसले पर उंगलियां उठने लगी थी। बुधवार को किया आदेश संयुक्त सचिव जे एल शर्मा ने रद्द कर दिया।कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य में संचालित समस्त प्राथमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) में भौतिक रूप से पठन-पाठन पूर्व निर्धारित समयावधि के अनुसार प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्ध में । नया आदेश हुआ जारीउपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राज्य में संचालित समस्त प्रारम्भिक स्तर के शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) में कक्षा 01से 05 तक की कक्षाओं में पठन-पाठन की अवधि पूर्व की भाँति किये जाने के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश संख्या 03 / XXIV – B-5 / 2021-14 / 2021 TC (बेसिक) दिनांक 05 जनवरी, 2021 को सम्यक विचारोपरान्त अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है।

About Author