देहरादून- उत्तराखंड में कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते बंद किए गए स्कूलों को अगले सप्ताह से खोला जा सकता है। फिलहाल शासन ने 31 जनवरी से दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं भौतिक रूप से खोलने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इन कक्षाओं में संचालन चल रहा है। जबकि एक से लेकर नौ वी तक सभी सरकारी व अर्ध सरकारी स्कूल अगले सप्ताह से खुल सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने 7 फरवरी से भौतिक रूप से स्कूल खोलने के संबंध में आज या कल में आदेश जारी करने की बात कही है, गौरतलब है कि बीते 16 जनवरी से प्रदेश के सभी सरकारी व अशासकीय निजी स्कूल बंद है। वही स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भेजा जा चुका है, हालांकि स्कूल खुलने के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से स्कूलों को पालन करना होगा। और स्कूलों में भौतिक रूप से पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।
More Stories
मां सरस्वती पूजन कर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया गया
जनपद हरिद्वार में बोर्ड परीक्षा के लिए 45232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिलाधिकारी ने ली बैठक